हिमाचल दस्तक ब्यूरो। पांवटा साहिब
बाता नदी में तीन दिन पहले डूबे युवक का शव स्थानीय गोताखोरों ने रविवार को ढूंढ निकाला है। युवक का शव डूबने के स्थान से तकरीबन 8 से 10 किलोमीटर दूर कोंचवैली के पास मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार तीन रोज पहले एक युवक सुरेंद्र पुत्र रामलाल निवासी भाटांवाली बाता नदी में नहाने के लिए उतरा था लेकिन न जाने कैसे युवक नदी से बाहर नहीं निकल पाया और बाता नदी में बह गया। अब युवक का शव वैली के नजदीक मिला है। जिसे स्थानीय गोताखोर शुभम कश्यप, शिवा, अनिल कश्यप, प्यारेलाल मनीष आदि ने कड़ी मशक्कत बद निकाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
माजरा थाना इंचार्ज सेवा सिंह ने बताया कि एक युवक नहाते समय बाता नदी में में डूब गया था। लगातार 2 दिनों से स्थानीय गोताखोर नदी में युवक का शव ढूंढ रहे थे। रविवार दोपहर बाद युवक का शव मिल गया है।