बसाल, धुंधला व चुरुडू में पेश आए हादसे
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
हिमाचल दस्तक, चंद्रमोहन चौहान। ऊना
जिला के विभिन्न जगह पेश आए तीन सड़क हादसों में वृद्ध समेत तीन की मौत हो गई। जबकि चार युवक घायल हुए है। सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। मृतकों की पहचान सुधीर कुमार पुत्र सेखो महतो निवासी बेगूसराएं, बिहार, अर्जुन सिंह पुत्र पिरथी सिंह गांव चमियाडी, बंगाणा व मोहित राजपूत पुत्र नदराज निवासी बिजनौर यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शरु कर दी है।
पहला हादसा बसाल में पेश आया, जहां पर एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि साथी युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार निवासी बिहार अपने साथी युवक चंदन के साथ रविवार रात बाइक पर सवार होकर बसाल के समीप जा रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई। हादसे में बाइक चालक सुधीर की मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा चंदन गंभीर रुप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया।
वहीं दूसरा हादसा उपमंडल बंगाणा के धुंधला में पेश आया, जहां पर एक ऑल्टो कार ने वृद्ध राहगीर को रौंद डाला। जानकारी के अनुसार अर्जुन सिंह (62) रविवार देर रात सड़क किनारे जा रहा था। इसी दौरान एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल वृद्ध को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से गंभीर हालत में चलते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन वृद्ध की मौत हो गई।
वहीं तीसरा हादसा उपमंडल अंब के चुरुडू रेलवे पुल के समीप हुआ। जहां पर कार व दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार रविवार को प्रतीक कुमार व प्रवेश निवासी चंबा और मोहित राजपूत निवासी बिजनौर यूपी, कृष्णा निवासी बिहार चारों अलग-अलग बाइकों पर सवार हो धर्मशाला घूमने गए हुए थे।
वापिस लौटते समय चुरुडू रेलवे पुल के समीप एक कार के साथ दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार चारों युवक घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से गंभीर हालत में मोहित राजपूत को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पीजीआई में उपचार के दौरान मोहित की मौत हो गई। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। सभी मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।