सुंदरनगर। देवेंद्र गुप्ता
सुंदरनगर सिविल अस्पताल के तीन डॉक्टर करोना पॉजिटिव पाए गए है। देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार एक युवा सुंदरनगर के सलापड़ से है। इसी दौरान जडोल के तकसेरा गांव के 52 साल के पुरुष की भी कोरोना से मौत हो गई है, मामले की पुष्टि बीएमओ सुंदरनगर ने की है।