पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में किसी मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई।
यह घटना सोमवार को प्रांत के कोहाट जिले के जंगल खेल इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि मारे गए लोग और संदिग्ध हमलावर मित्र थे जिन्होंने किसी विवाद पर तीखी बहस के बाद एक दूसरे पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो इस गोलीबारी में घायल है। अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।