बांदा : जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के लहुरेटा गांव में सोमवार की शाम बालू की खुदाई करते समय टीला ढह जाने से, उसमें दबकर तीन मजदूर घायल हो गए।
नरैनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपक कुमार पांडेय ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की शाम करीब सात बजे जेसीबी मशीन की मदद से बालू की खुदाई करते समय अचानक टीला ढह जाने से उसमें दबकर तीन मजदूरों के घायल होने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि घायलों में भइयाराम (18) की हालत नाजुक बताई गई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो अन्य घायल मजदूरों अबरार (30) और रिजवान (25) का इलाज नरैनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में चल रहा है।
पांडेय ने बताया कि इस संबंध में किसी ने कोई मामला नहीं दर्ज कराया है और स्वत: संज्ञान लेकर जांच की जा रही है। इस बीच, जिला खनिज अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि लहुरेटा गांव में बालू खनन की मंजूरी या आवंटन नहीं है। उन्होंने बताया कि चोरी छिपे खनन करते वक्त यह घटना घटी और अवैध खनन की जांच के लिए एक दल भेजा जा रहा है।