हिमाचल दस्तक। गगल
अंतर्राज्यीय बैटरी चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी का सिलसिला अभी भी जारी है। पिछले दिनों गगल पुलिस द्वारा मंडी से तीन और आरोपी चोरों को गिरफ्तार किया गया है। अब कुल मिलाकर 11 आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। पिछले 8 आरोपी पुलिस रिमांड में चल रहे हैं, जबकि अभी मंडी से गत रात्रि पकड़े गए तीन आरोपियों को कांगड़ा अदालत में पेश किया गया। जहां उन्हें 4 दिन की पुलिस हिरासत में पुलिस रिमांड में दिया गया है। इस रिमांड में उनसे और चोरी का सामान और चोरों के सुराग मिलने की आशा है।
अंतर्राज्यीय बैटरी चोर गिरोह के अब कुल 11 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं। जिनमें से 10 मंडी के और 1 जिला कांगड़ा का रहने वाला है। गगल पुलिस थाना प्रभारी मेंहरदीन ने जानकारी देते हुए बताया कि अब यह कड़ी एक से एक जुड़ती जा रही है, और शीघ्र ही इस पूरे ग्रुप को पकड़ लिया जाएगा और उनसे चोरी किया हुआ सामान भी हम जल्द ही बरामद कर लेंगे।