चेतनलता। जंजैहली।
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हेतू विकास खंड सराज के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गये हैं।उप मंडलाधिकारी नागरिक थुनाग एवं रिटर्निंग ऑफिसर पारस अग्रवाल ने जानकारी दी है कि जिला परिषद मंडी के 12-रोड से 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं। जिससे अब इस वार्ड से 4 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगें तथा 13-बरयोगी से 3 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
पंचायत समिति के 15 वार्डों में 22 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिये हैं। जिससे अब कुल 53 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगें। इसके साथ नाम वापसी में प्रधान के 98 , उप प्रधान के 123 व वार्ड सदस्य के 229 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए हैं। 3 पंचायतों बहलीधार, भाटकीधार व झुंडी के सभी प्रतिनिधि निर्विरोध चुने जाने से इन पंचायतों ने मिसाल कायम की है।
निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों में 3 प्रधान, 4 उप प्रधान व 88 वार्ड मेंबर चुने गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव लडऩे वाले सभी पदों के लिए चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए हैं जिससे अब प्रत्याशी चुनाव चिन्ह के आधार पर चुनाव प्रचार कर सकेंगे।
ग्राम पंचायत भाटकीधार सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायत