हिमाचल दस्तक। नाहन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवठी मझगांव के तीन विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। हाल ही में हमीरपुर में संपन्न हुए राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवठी मझगांव के 15 छात्रों ने भाग लिया था। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राहुल भारती (51 किलो भार वर्ग), छाया (42 किलो भार वर्ग) और कृति (44 किलो भार वर्ग) में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।
पूर्व एडीपीईओ रमेश सरैक ने बताया कि यह राष्ट्रीय प्रतियगिता 2 से 6 नवम्बर तक गुवाहाटी में आयोजित की जा रही है। स्कूल के प्रधानाचार्य और क्षेत्र के वरिष्ठ और गणमान्य लोगों ने इस उपलब्धि का श्रेय रमेश सरैक को देते हुए उन्हें बधाई दी है। जिनकी अगुवाई में जिला सिरमौर 2014 से 2018 तक हिमाचल में गवर्नर ट्रॉफी का चैंपियन भी रहा है।