हिमाचल दस्तक ब्यूरो। नाहन
सिरमौर जिले के कालाअंब, गोविंदघाट और मिनस के टोल ठेकेदारों ने 31 मई से काम छोड़ दिया है। ऐसे में अब राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर ने इन टोल को टेकओवर करके यहां अपने स्टाफ की तैनाती की दी है। आगामी आदेशों तक विभाग के कर्मी यहां अपनी सेवाएं देंगे और राजस्व एकत्रित कर सरकारी खजाने में जमा करवाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार टोल के ठेकेदारों ने लिखकर दिया है कि सरकार की जो एक महीने की किश्त है, इस अमाउंट पर वे टोल नहीं चलाएंगे। इसमें उन्हें कुछ नहीं बचेगा। जबकि कोरोना के चलते पहले ही हालात खराब है। तीनों बैरियरर्स की एक महीने की किश्त करीब 99 लाख रुपए बनती है।
जानकारी देते हुए उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर प्रीतपाल सिंह ने बताया कि 31 मई से कालाअंब, गोविंदघाट और मिनस के टोल ठेकेदारों ने काम छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि 31 मई रात 12 बजे विभाग ने इन टोल को टेकओवर करके यहां अपने स्टाफ की तैनाती की है।
उन्होंने बताया कि तीन बैरियर पर विभाग के 9 इंस्पेक्टर और 8 पियन को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि कालाअंब में पांच एंट्री प्वाइंट है, गोविंदघाट में 2 और मिनस में एक एंट्री प्वाइंट है। इन सभी टोल बैरियर पर विभाग के स्टाफ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राजस्व एकत्रित कर रहा है।
प्रीतपाल सिंह ने बताया कि टोल बैरियर की देखरेख ईटीआ इंचार्ज कालाअंब और ईटीओ इंचार्ज गोविंदघाट कर रहे हैं। इसके अलावा वे स्वयं भी निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के आगामी आदेशों तक इन टोल बेरियरों को विभाग का स्टाफ चलाएगा।