प्रदेश सरकार व पुलिस की कार्रवाई पर जताया रोष, समाधान न निकलने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
चंद्रमोहन चौहान, ऊना। आईएसबीटी बस स्टैंड के शुरू होने के बाद पुराने बस स्टैंड को मिनी बस स्टैंड बनाने की मांग को लेकर व्यापारी सड़कों पर उतर गए हैं। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा की अगुवाई की में सैंकड़ों व्यापारियों ने एकत्रित होकर पुराने बस स्टैंड को मिनी बस स्टैंड बनाने की मांग उठाई।
इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस द्वारा किए जा रहे चालान को लेकर रोष जताते हुए नारेबाजी भी की। व्यापारियों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही व्यापारियों की समस्या का समाधान न निकला, तो उग्र प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटा जाएगा। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने पुराने बस स्टैंड के प्रवेश द्वार लेकर निकासी द्वार तक रोष रूवरूप रैली भी निकाली। प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा कि आईएसबीसी बस स्टैंड ऊना के शुरू होने के बाद पुराने बस स्टैंड के आस-पास बसे सभी व्यापारी बेरोजगारी के कगार पर पहुंच गए हैं।
व्यापारी के साथ-साथ साथ लगे अन्य मजदूर भी बेरोजगार हो गए हैं। एक अनुमान के अनुसार बस स्टैंड के शिफ्ट होने के बाद से ही करीब एक हजार लोग बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पुराने बस स्टैंड को मिनी बस स्टैंड बना दिया जाए, ताकि व्यापारियों को कोई नुक्सान न हो। सुमेश ने कहा कि इतना ही नहीं बस स्टैंड के शिफ्ट होने के बाद पुलिस का रवैया भी ठीक नहीं है। यैलों लाईन से अगर बाहर कुछ समय से वाहन खड़ा कर दिया जाए, तो पुलिस चालान काट देती है।
इसके अलावा व्यापारियों को सामान लोड व अनलोड़ करने में भी पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। पूरा दिन पुलिस टीम दुकानों के बाहर खड़ी रहती है, जिससे ग्राहक भी दुकान में आने से डरते है। ऐसे में हमारी मांग है कि पुलिस व्यापारियों को समर्थन देते हुए चालान की प्रक्रिया को धीमा करें।
उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों को लेकर अनदेखी की गई, तो प्रदर्शन को उग्र किया जाएगा। इस दौरान व्यापारियों ने बस स्टैंड में बैठक की, जिसमें सभी व्यापारियों ने अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रदेश व्यापार मंडल के महामंत्री राकेश कैलाश, संयुक्त व्यापार मंडल के प्रधान प्रमोद वर्मा, संयुक्त व्यापार मंडल के शहरी इकाई अध्यक्ष प्रिंस राजपूत, नरेंद्र सैणी, अश्वनी दयाल, नीरज जैतिक, सतरूप सिंह, यशपाल राणा, देवेंद्र वत्स व राजिंद्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।