गाड़ियों में छत पर ले जाए जा रहे स्कूल के बच्चे व लोग
हिमाचल दस्तक, प्रेम वर्मा। लगवैली
प्रदेश सरकार एक तरफ यातायात नियमों के लिए हर तरह की सख्ती बरतने की कोशिश कर रही है। लेकिन कुल्लू के लगवैली क्षेत्र में कुछ गाड़ियों के संचालक यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाना अपनी शान समझते है। लगवैली क्षेत्र में गाड़ियों के संचालक स्कूली बच्चों व लोगों को गाड़ियों की छतों पर सफर करवाकर उनकी जान को भी जोखिम में डाल रहे है।
चंद पैसों की खातिर कई चालक लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। हालांकि जिला पुलिस समय-समय पर इस क्षेत्र का दौरा भी करती है, लेकिन उसके बाबजूद भी गाड़ी संचालक लोगों को छत पर बिठा रहे है। ऐसे में हर समय किसी बड़े हादसे के होने का डर लोगों को सताता रहता है। क्षेत्र के लोगों ने कई बार वाहन चालकों को ऐसा न करने के लिए टोका भी लेकिन उसके बाद भी कुछ वाहन संचालक नियमों को तोडऩा अपनी शान समझ रहे है।
इतना ही नहीं कई गाड़ी संचालक छत पर तो ओवरलोडिंग करवा रहे है, साथ ही लोगों को गाड़ियों में ठूंस-ठूंस कर भर रहे है। ऐसे में अधिकतर लोगों ने ऐसे चालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी उठाई है। उधर, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह का कहना है कि ओवरलोडिंग करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। लगवैली क्षेत्र पर भी अब पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।