एजेंसी। मुंबई
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ और उसके मुख्य दृश्य के इस संवाद ने लोगों को जिंदादिली की सीख दे डाली कि जन्म कब लेना है और मरना कब है, यह हम डिसाइड नहीं कर सकते हैं लेकिन जिंदगी जीनी कैसे है…यह हम डिसाइड कर सकते हैं।
फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज्नीूहॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। वह 34 वर्ष के थे। दिल बेचारा को राजपूत के दोस्त और कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म फॉल्ट इन अवर स्टार्स का हिंदी रिमेक है, जो जॉन ग्रीन की इसी शीर्षक के उपन्यास पर आधारित है।
ट्रेलर में कंैसर से पीड़ित किजी (संजना संघी) और ओस्टियोसरकोमा से ग्रसित मैनी (सुशांत) की कहानी दिखाई गई है। लगभग तीन मिनट लंबा ट्रेलर किजी और मैनी की दोस्ती, प्रेम और उनकी जीवन जीने की लालसा की झलक दिखा रहा है। फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने ट्वीट कर फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की जानकारी दी। उन्होंने एक लंबा नोट लिखा, अंतत: इतने लंबे इंतजार के बाद, मेरे जीवन के दो साल बाद, मेरे दिल के करीब कई रिश्तों, कई उतार-चढ़ावों के बाद आप सबसे के सामने आपका, हमारा और मेरे भाई सुशांत का सपना पेश कर रहा हूं, जो मुझमें आखिरी सांस तक जिंदा रहेगा। निर्देशक के रूप में यह छाबड़ा की पहली फिल्म है। सुशांत की याद में डिज्नीूहॉटस्टार ने फिल्म का प्रसारण सभी के लिए नि:शुल्क कर दिया है।