अमृतसर : पंजाब में अमृतसर, तरन तारन और फिरोजपुर जिलों में किसान गन्ने के बकाए के भुगतान सहित अपनी अनेक मांगों के पक्ष में प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को पटरियों पर बैठ गए जिसके चलते फिरोजपुर डिवीजन में 25 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ।
फिरोजपुर रेलवे डिवीजन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रदर्शन के कारण 10 से 15 एक्सप्रेस ट्रेनों और दर्जनों पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। इससे 25 हजार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक को बाधित किया। इससे अमृतसर-ब्यास खंड (ब्यास-बुटारी),अमृतसर-तरन तारन सेक्शन (तरन तारन-भगतनवाला),फिरोजपुर-फजिल्का सेक्शन (झोक- गुरुहरसहाय) और फिरोजपुर-जालंधर सेक्शन के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं।
किसानों ने अमृतसर शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर ब्यास के पास रेया शहर में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसान संगठन के नेता हरप्रीत सिंह ने कहा कि किसानों को गन्ने के बकाए का भुगतान नहीं किया जा रहा है। किसान पराली जलाने पर दर्ज किए गए मामलों के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रहे थे और दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने की मांग कर रहे थे। सिंह ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सितंबर में उन्हें मांगे पूरी करने का भरोसा दिया था लेकिन अभी तक पूरी नहीं की गईं।