हरीश चौहान। गोहर : नागरिक अस्पताल गोहर में हाल ही में हुए दो एमडी डाक्टरों के तबादले से अस्पताल में आए मरीजों को आने वाले दिनों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अभी तक अस्पताल परिसर में दोनों ही डाक्टर अपनी सेवाएं दे रहे थे लेकिन डॉक्टर रोशन ठाकुर के पदोन्नति के चलते आगामी मेडिकल कॉलेज नेरचौक में बतौर रेजिडैंट डाक्टर स्थानांतरित किए गए हैं।
वहीं गोहर में बच्चों के विशेषज्ञ डॉ. विशाल भी पदोन्नत होकर मेडिकल कॉलेज नेरचौक में स्थानांतरित हो गए हैं। गोहर अस्पताल में अभी तक दोनों ही डाक्टरों की जगह किसी भी दूसरे डाक्टरों ने अपनी ज्वाईनिंग नहीं दी है जिससे अस्पताल परिसर में सन्नाटा पसर गया है। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द गोहर में रिक्त हुए एमडी डॉक्टरों के पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान करें अन्यथा लोगों को भारी भरकम किराया अदा कर अन्य दूसरे निजि अस्पतालों में जाने पर विवश होना पड़ेगा। बता दें कि गोहर में डॉक्टर रोशन ठाकुर पिछले दो सालों से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा रहे थे जिससे काफ हद तक गरीब तपके के लोगों को राहत नसीब हो पाई थी।