अरुण नेगी। किन्नौर
प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में इन दिनों सेब का सीजन शुरू हो गया है, लेकिन राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 की शोंगठोंग से लाल ढांक तक हालत बहुत ही दयनीय है। पूरा सड़क मार्ग गड्ढों से भरा पड़ा है।
पिछले दिनों राष्ट्रीय उच्च मार्ग की खस्ताहालत को मीडिया द्वारा उठाए जाने पर राष्ट्रीय प्राधिकरण द्वारा पोवारी से शोंगठोंग तक गड्ढों को भर तो दिया गया, परंतु 2-3 किलोमीटर तक काम करने के बाद इसे बंद कर दिया गया, जिससे जिले के लोगों, स्थानीय बागवानों व वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसा लगता है कि विभाग इन गड्ढों को भरना मुनासिब नहीं समझ रहा है और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है, जबकि जिला प्रशासन किन्नौर द्वारा राष्ट्रीय प्राधिकरण विभाग को सड़क मार्ग में पड़े हुए गड्ढों को भरने के लिए कहा गया था। किसानों और बागवानों ने गुहार लगाई है कि खस्ताहाल मार्ग को जल्द दुरुस्त किया जाए।