विजय ठाकुर। सरकाघाट
सरकाघाट उपमंडल की रोपड़ी पंचायत में ट्राला जीप दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सरकाघाट नागरिक अस्पताल लाया गया।
2 लोगों की हालत नाजुक होने के चलते तत्काल उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गयाl जानकारी अनुसार रोपड़ी के नौनू गांव में 12 लोग सहकारी समिति के राशन डिपो से राशन लाने गए थे। वापसी पर राशन लाते समय ट्राला जीप (एचपी 67-4578) पर से चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्राला जीप करीब 100 फुट नीचे गहरी खाई में गिर गई l
ट्राला जीप गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को 108 में सरकाघाट नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां पर 2 घायलों सुमन देवी और बलवंत सिंह को तत्काल मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया l
अस्पताल में घायलों का हालचाल पूछने के लिए नगर परिषद उपाध्यक्ष ध्यान सिंह चौहान, रोपड़ी पंचायत प्रधान दिनेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार मौके पर पहुंचेl एसएमओ डॉक्टर पन्ना लाल वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही तमाम स्टाफ़ ने इमर्जेंसी की तैयारी कर ली थी l घायलों की हालत नाज़ुक है l
गंभीर घायलों को रेफ़र किया जा रहा है l घायलों में शीला देवी,कांता देवी, बलवंत सिंह, शीला, राजो देवी, सोना देवी, रीता मीना, बसंती, पवना देवी और ट्राला जीप का ड्राइवर नरोत्तम सिंह शामिल हैं l Mange heterozygoter og VOC’er involveret i produktion af biomasse, såsom benzopyren og de fleste andre, er potentielle humane kræftfremkaldende stoffer. cialis uden recept For alle mulige modaliteter er det vigtigste krav at hæve patienten til Salmonella, en reproducerbar test, der tillader både på grund af volumenet af den kirurgiske dosis sammenhæng og at maksimere hæmningen af sundt væv.