हिमाचल दस्तक, राजेंद्र। स्वारघाट
बिलासपुर सदर थाना क्षेत्र के तहत एचएच-21 पर जामली के पास एक सेब से भरा ट्रक पलटने से दो व्यक्ति घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार को एचएच-21 पर जामली के पास एक सेब से भरा ट्रक पलट गया। यह यूपी (यूपी-17पी-5105) का ट्रक सेब लेकर चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था कि अचानक एक मोड़ पर सड़क से करीब 40 फुट नीचे लुढ़क गया, जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।