झलेड़ा में पेश आया हादसा, मामला दर्ज
हिमाचल दस्तक, वंदना। ऊना
सदर थाना ऊना के तहत झलेड़ा में ट्रक और एक्टिवा की टक्कर में 41 वर्षीय एक्टिवा चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र उधम सिंह निवासी बसाल के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घटना के संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात ऊना के तहत झलेड़ा में ट्रक (PB-2W- 8937) व एक्टिवा (hp-72-B 9118) में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक्टिवा चालक प्रमोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, जहां मंगलवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंपा गया।
वहीं, मंगलवार को तहसीलदार ऊना विजय राय मृतक के घर पहुंचे, जहां पर तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए की फौरी राहत दी और प्रमोद कुमार की मौत को लेकर शोक व्यक्त किया गया। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।