एजेंसी। वॉशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह कोविड-19 के गहराते संकट के मद्देनजर अगले माह फ्लोरिडा में निर्धारित रिपब्लिकन राष्ट्रीय सम्मेलन के जैकसनविले हिस्से को रद्द कर रहे हैं। फिर से राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने के उनके प्रयासों के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। यह कदम ट्रंप के लिए अचानक हुई एक असाधारण घटना है। नॉर्थ कैरोलीना के गवर्नर ने शार्लाेट में विशाल सभा रखने को लेकर जन स्वास्थ्य के प्रति चिंता व्यक्त की थी, जिसके बाद इस सम्मेलन का आयोजन जैकसनविले में निर्धारित किया गया था। रिपब्लिकन पार्टी सदस्यों ने शार्लाेट में लंबे समय से इस सम्मेलन की योजना बनाई थी।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस प्रेस वार्ता में संवादताताओं से कहा कि उन्होंने फ्लोरिडा में कोरोना वायरस के मामले बढऩे के कारण यह फैसला लिया। उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम का समय सही नहीं है, फ्लोरिडा में जिस तरह से हाल में (कोविड-19 के) मामले सामने आए हैं, वहां एक बड़ा सम्मेलन रखने का यह सही वक्त नहीं है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने देश के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए यह फैसला किया है। उन्होंने व्हाइट हाउस में अपनी राजनीतिक टीम के साथ बैठक के बाद कहा, मुझे अमेरिकी लोगों को सुरक्षित रखना है, मैंने हमेशा से यही किया है। मैं हमेशा से यही करूंगा और यही करता रहा हूं।