एजेंसी।वॉशिंगटन
महामारी के कारण पिछले कुछ महीनों से ठंडे पड़े अपने चुनाव अभियान को फिर से गति देने और हाल के दिनों में अपनी सियासी लोकप्रियता में आती कमी को दूर करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को एक रैली को संबोधित करने जा रहे हैं, जिसमें उनके हजारों कट्टर समर्थक शामिल होंगे।
ट्रंप की यह रैली ओक्लाहोमा के तुलसा में होगी। अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से बड़ी संख्या में लोगों के एक जगह जुटने पर मार्च से लगी रोक के बाद इस रैली को सबसे बड़े इंडोर कार्यक्रमों में से एक के तौर पर देखा जा रहा है। कई राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों के विरोध के बीच ट्रंप की इस रैली का कार्यक्रम तय किया गया है। इस कार्यक्रम के विरोधियों के भी वहां जुटने की उम्मीद है। ट्रंप की आखिरी रैली को तीन महीने से ज्यादा का समय हो चुका है।
देश में दो मार्च को बेरोजगारी दर 3.5 प्रतिशत थी और उस समय अमेरिका में कोरोना वायरस के अनुमानित मामले महज 91 थे। ट्रंप ने घोषणा की थी, हमारा देश पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है। हालात अब बदले हुए हैं। नवीनतम मासिक रिपोर्ट के मुताबिक बेरोजगारी दर अब 13.3 प्रतिशत है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण
के मामले में तो अमेरिका ने सबको पीछे छोड़ दिया, जहां अब तक करीब 22 लाख मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका में एक लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों की जान इस महामारी से जा चुकी है। जॉर्ज फ्लॉयड और अन्य अफ्रीकी अमेरिकियों की मौत के बाद अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार को लेकर आपराधिक न्याय प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं और देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। महज एक चौथाई अमेरिकियों का कहना है कि देश सही दिशा में बढ़ रहा है।