ललित ठाकुर । पधर
उपमंडल पधर में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे ही है । यहां दो सेना के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से एक जवान सेना में कार्यरत पिपली का 19 वर्षीय युवक है, जो हाल ही में अरुणांचल प्रदेश से लौटा है। इसकी पुष्टि एसडीएम पधर शिव मोहन सिंह सैनी, बीएमओ डॉक्टर विनय और पाली की प्रधान जया स्वरूप ने की है। वहीं, अग्नि शमन केंद्र की टीम ने सुबह ही युवक के घर के आस-पास के क्षेत्र को सेनेटाइज किया है । युवक को घर मे ही पधर प्रशासन व स्थानीय प्रधान द्वारा क्वारंटीन किया गया है । उधर, दूसरे मामले में 21 अगस्त को उरला के पास सेना की दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी में एक घायल एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसका प्राथमिक उपचार पधर अस्पताल में किया गया है ।
गौर हो, शुक्रवार को नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट पर उरला के पास सेना की गाड़ी सड़क से नीचे लगभग दो सौ मीटर गहरी ढांक में जा गिरी थी। जिसमें गाड़ी में सवार तीन सेना के जवान थे जिनको चोटें पहुंची थीं। जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ उरला के कुछ व्यापारियों ने भी इनको सड़क तक पहुंचाने में मदद की थी। इस पर बीएमओ पधर डॉक्टर विनय ने बताया कि पधर अस्पताल के दो डॉक्टर, दो फार्मासिस्ट और एक स्टाफ नर्स को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया है और जिन लोगों ने इनकी मदद सड़क तक पहुंचाने में की थी उनको भी क्वारंटीन किया गया है।