अनूप शर्मा। बिलासपुर
बिलासपुर में रविवार को बरठीं के साथ लगते संगास्वीं गांव से दो व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। ये व्यक्ति यहां पर पहले आए कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इन लोगों के सैंपल शनिवार को जांच के लिए शिमला भेजे गए थे।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 104 लोगों के सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे। इनमें से 85 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है व 19 सैंपल प्रकिया में है। उधर, सीएमओ डॉ. प्रकाश दरोच ने इस की पुष्टि की हैै। गौर हो कि इस गांव में कुछ दिन पहले जम्मू से घर लौटा 56 वर्षीय सैनिक कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। इसके बाद क्षेत्र को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।