पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के दिशा निर्देशों के बाद पांवटा सब डिवीजन के अंतर्गत डीएसपी पांवटा की टीम और जिला एसआईयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 250 नशीले कैप्सूल के साथ दो नशा तस्कर धर दबोचे । मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान वार्ड नंबर 1 सुनील कुमार व वार्ड नंबर 3 कुलदीप बद्रीपुर पांवटा साहिब के रूप में हुई है, दोनों आरोपियों को 250 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिला एसआईयू और पांवटा पुलिस टीम सख्ती से कार्रवाई करने के बाद जहां नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि आला अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ खास मुहिम चलाई जा रही है प्रत्येक दिन नशा तस्करों के खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है ।उन्होंने कहा इस दौरान पांवटा पुलिस ने भी सतीवाला मैं भी एक युवक को 205 कैप्सूल के साथ पकड़ा है उन्होंने कहा कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुट गई है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वह भी नशा तस्करों की पुलिस को सूचना दे सकते हैं, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।