लैंडलाइन व ब्राडबैंड ग्राहकों को 27 व 28 को मिलेगी सुविधा
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
दिवाली पर बीएसएनएल ने अपने लैंडलाइन व ब्राडबैंड ग्राहकों को अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग की सुविधा देने का फैसला लिया है। इसे बीएसएनएल की ओर से अपने ग्राहकों को दीपावली का तोहफा बताते हुए प्रदेश के बीएसएनएल मुख्यामहाप्रबंधक पीके जैन ने बताया कि उपभोक्ता अपने लैंडलाइन से देश में कही भी किसी लैंडलाइन या मोबाइल नंबर पर मुफ्त कॉलिंग कर सकता है।
पीके जैन ने कहा कि त्यौहार पर एक दूसरे को शुभकामनाएं देने के लिए लोग अपने लैंडलाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। पीके जैन ने बताया कि यह त्यौहारी मुफ्त कॉलिंग की छूट 2 दिन यानि 27 व 28 अक्तूबर को चौबीसों घंटे रहेगी।
उन्होंने बताया कि बीएसएनएल अगले 2 माह में प्रदेश के कई शहरों को भारत फाइबर से जोडऩे जा रहा है। इसमें ब्राडबैंड सेवा की गुणवत्ता व स्पीड दोनों में बहुत इजाफा किया गया है। वर्तमान में उपभोक्ता को भारत फाइबर का 500 जीबी प्लान दिया जा रहा है, जिसमें ग्राहक को 500जीबी का डाउनलोड 50 एमबीपीएस की स्पीतड पर दिया गया है।