हिमाचल दस्तक। मंडी
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सोमवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीसरी मौत कोरोना पॉजीटिव की घर पर ही हुई। इन तीन मौतों में दो मंडी जिला के हैं जबकि एक मृतक व्यक्ति का संबंध मनाली से है। तीनों ही मौतें सोमवार सुबह ही हुईं। पिछले कल रविवार को भी मंडी जिला में तीन मौतें हुई थी। कोरोना का कहर लगातार जारी है।
मरने वाले सभी 60 वर्ष से उपर के ही हैं। पहले मामले में जयचंद 66 वर्षीय निवासी चांबी सुंदरनगर जो पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीडि़त था। उसकी मौत सोमवार को घर पर हो गई। हालांकि उसका एंटीजन टैस्ट पहले ही ले लिया गया था जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया था। वह घर पर ही कोरोना की ट्रीटमैंट ले रहा था। उसके शव को बॉडी बैग में रख लिया गया है। उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। दूसरे मामले के तहत समखेतर में 60 साल का युवक तेजेंद्र कोरोना का शिकार हो गया। उसे पहले जोनल अस्पताल में दाखिल किया गया था जहां से उसे नेरचौक मेडिकल कालेज लाया गया था। उसने भी सोमवार को दम तोड़ दिया। तीसरे मामले में एक और 60 साल की महिला सुनीता कुमारी निवासी मनाली कुल्लू की हैं। जिसकी नेरचौक मेडिकल कालेज में सोमवार को मौत हो गई। वह भी कोरोना पॉजिटिव थी।