ठाणे: महाराष्ट्र राज्य बिजली बोर्ड (एमएसईबी) के दो कर्मचारियों को बिजली चोरी के एक मामले में एक व्यक्ति से उसके रिश्तेदार को बचाने के लिए कथित तौर पर 30,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एसीबी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने कहा कि एमएसईबी के सहायक अभियंता मोहम्मद जे. सिद्दीकी (27) ने हाल ही में बिजली चोरी के मामले में एक व्यक्ति से उसकी सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करने और जुर्माना नहीं वसूलने के एवज में कथित तौर पर पैसे की मांग की थी।
उस व्यक्ति ने एसीबी से संपर्क किया, जिसने अपराधी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया और मंगलवार को सिद्दीकी के लिए 30,000 रुपए लेते हुए एमएसईबी के तकनीशियन विलास कांबले (46) को रंगे हाथों पकड़ लिया। विज्ञप्ति के मुताबिक, उसके बाद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों आरोपियों पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।