17 को पटवारी और टेट की परीक्षाएं रख दी हैं एक साथ
हिमाचल दस्तक। ठियोग : हजारों अभ्यर्थी 2 परीक्षाएं एक ही दिन होने के कारण परेशान हैं। 17 नवंबर को राजस्व विभाग की पटवारी की परीक्षा होनी है। इसी दिन स्कूल शिक्षा बोर्ड की टेट की भी परीक्षा है। 2 सत्रों में टेट की परीक्षाएं आयोजित हो रही है, जबकि पटवारी की परीक्षा सुबह 11 बजे से साढ़े 12 बजे के मध्य है।
ऐसे में अभ्यर्थी परेशान हैं कि कौन सी परीक्षा दें कौन सी छोड़ें? ठियोग के राहुल, रविंद्र शर्मा, दीपिका, अनुपमा, रेखा आदि का कहना है कि उन्होंने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। इनमें से एक परीक्षा को स्थगित कर देना चाहिए। युवाओं ने कहा कि विभागों या परीक्षा करवाने वाली एजेंसियों में आपस में समन्वय होना चाहिए, ताकि कोई भी परीक्षाएं क्लैश न हो सके। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव धर्मेश कुमार रमोत्रा के अनुसार मामला उनके संज्ञान में आया है। लेकिन अंतिम समय में परीक्षाओं को बदलना मुश्किल है। बोर्ड ने बहुत पहले टेट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया था।