हिमाचल दस्तक। बंजार
जिला कुल्लू के एनएच-305 पर जलोड़ी मार्ग पर बुधवार शाम को एक मालवाहक वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस सड़क हादसे में वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की वाहन खाई में गिरते ही मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा सवार घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार मंडी की पिकअप जीप (एचपी-65-2675) राशन और अन्य सामान के साथ आनी-रामपुर से बंजार की तरफ आ रही थी। सोझा व घियागी के बीच में जलोड़ी नामक स्थान पर जीप अचानक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई।
स्थानीय लोगों इस हादसे की जानकारी बंजार पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम और 108 एंबुलेंस घटना स्थल की ओर रवाना हो गई। स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति को निकाल कर बंजार अस्पताल लाया गया है, लेकिन अस्पताल पहुंचाते ही उसकी मौत हो गई। इस सड़क हादसे में जगदीश ठाकुर और मंडी निवासी राम चंद्र की मौत हो गई। बंजार पुलिस हादसे के कारण की जांच कर रही है।