एजेंसी। वॉशिंगटन
अमेरिका के ओकलहोमा के टुल्सा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार रैली के लिए काम कर रहे दो और सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ट्रंप के प्रचार प्राधिकारियों ने सोमवार को एक बयान में बताया कि शनिवार की रैली के लिए टीम में शामिल दो कर्मचारी ओकलहोमा से बाहर जाने के लिए उड़ान में सवार होने से पहले संक्रमित पाए गए।
दोनों कर्मचारियों को पृथक कर दिया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इन दोनों कर्मचारियों के संक्रमित होने की खबर छह कर्मचारियों के शनिवार की रैली से कुछ ही घंटे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की सूचना के बाद आई है। उन छह कर्मचारियों में दो सीक्रेट सर्विस एजेंट भी शामिल थे।