बाइक सवार महिला को सिर में लगी गंभीर चोट
हिमाचल दस्तक। नाहन
नाहन-श्री रेणुका जी मार्ग पर दोसड़का के पास लोहार्डी में मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार और साथ बैठी महिला बुरी तरह से घायल हो गई। महिला को सिर में चोट जबकि पुरुष को टांग में चोट आई है। गंभीर रूप से घायल महिला को मेडिकल कालेज नाहन अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार बड़ू साहिब से नाहन आ रही एक निजी बस की टक्कर नहान से रेणुका की तरफ जा रहे बाइक नंबर (hp-18a-7109) से हो गई। इस दौरान बाइक सवार माईना निवासी केवल राम व तारा देवी बुरी तरह से घायल हो गए। तारा देवी की हालत काफी गंभीर है, और उन्हें सिर पर चोट आई है। जिन्हें निजी गाड़ी से नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।