दरभंगा : बिहार में दो पुलिसकर्मियों को शराब पीने के के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। सोमवार को एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी लागू है।
मिथिला रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराद के अनुसार दो पुलिसकर्मियों-उमेश सिंह और सतीश कुमार को जेल भेज दिया गया है। वे जिले के लहेरिया सराय और बिरौल थाने में जमादार पद पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुमार को पिछले साल विश्वकर्मा पूजा पर आयोजित एक कार्यक्रम में शराब के नशे में नाचते हुए देखा गया।
वहीं सिंह को एक सरकारी विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रबंधक और चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी के साथ शराब पीते हुए पकड़ा गया था। बिहार में शराब की बिक्री और पीने पर पूर्ण प्रतिबंध है।