हिमाचल दस्तक। रैहन
थाना नूरपुर के अंतर्गत पड़ती पुलिस चौकी रैहन के देहरी में दो स्कूटी सवारों की आमने सामने टक्कर हो जाने की वजह से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरी स्कूटी पर सवार दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सुनील कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र बलकार सिंह निवासी तलाड़ा पंचायत गांव कुटलाहड़ की मौके पर ही मौत हो गई।
ज्ञात रहे सुनील कुमार अपनी स्कूटी सवार होकर अपने बीमार पिता की दवाई लेने के लिए गुरुवार दोपहर बाद बनाल गया हुआ था। इसी बीच दवाई लेने के उपरांत वो जब अपने घर कुटलाहड़ वापिस आ रहा था। तब अचानक देहरी में राजा का तालाब की तरफ से फतेहपुर की तरफ जा रही एक अन्य स्कूटी सवार मंगल सिंह टिंकू निवासी हाड़ा की उसके साथ आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।
जिससे सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मंगल सिंह टिंकू पुत्र हरनाम सिंह व उसके पीछे सवार एक अन्य सवार रम्मी पुत्र कुलदीप सिंह को गंभीर चोटें आ गईं। जिन्हें लोगों की सहायता से राजा का तालाब स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। राजा का तालाब स्थित अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के दौरान सुनील को मृत पाया, जबकि दूसरे घायलों को टांडा रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन उन्हें पठानकोट के किसी अस्पताल में ले गए।
रैहन पुलिस चौकी को जानकारी मिलने के उपरांत एएसआई चतर सिंह ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया। डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुनील कुमार अपनी स्कूटी अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर दूसरे स्कूटी सवार से टकरा गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू नूरपुर भेज दिया है।