ललित ठाकुर। पधर
उपमंडल पद्धर के अध्ययन अकादमी के दो विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। अध्ययन अकादमी के निदेशक शिवालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अकादमी के छात्र अभय और प्रिंस ने सैनिक स्कूल की परीक्षा पास की है ।निदेशक शिवालिक ने इसका श्रेय अकादमी के अध्यापकों और विद्यार्थियों के अभिभावकों को दिया है जिन्होंने बच्चों से मेहनत करवाई और इस काबिल बनाया । आपको बता दें कि यह अकादमी उपमंडल पद्धर में खुले हुए अभी कुछ ही समय हुआ है ,जिसका परिणाम आज सामने है। निदेशक शिवालिक ने बताया कि आगे भी इसी तरह बच्चों को कोचिंग देते रहेंगे, जो भी कोचिंग लेने का इछुक है वो एसबीआई शाखा के समीप खुली अकादमी में सम्पर्क कर सकता है ।