एजेंसी। श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में वीरवार रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, सुरक्षा बलों ने अभियान चीवा में एक और आतंकवादी को मार गिराया। उन्होंने बताया कि अब तक अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं। एक आतंकवादी शुक्रवार की सुबह मारा गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मठभेड़ स्थल से दो एके-47 राइफल बरामद की गई।
उन्होंने यह भी बताया कि अभियान अब भी जारी है। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वीरवार को सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल के चीवा उलार इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। तलाश अभियान ने उस समय मुठभेड़ का रूप ले लिया जब आतंकवादियों ने बल के खोजी दल पर गोलियां चला दीं। जवाब में दल ने भी गोलियां चलाईं। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को वहां से निकलने न देने के लिए रातभर सख्त घेराबंदी जारी रखी।