पांवटा साहिब उपमंडल के माशु क्षेत्र में हुई दुर्घटना
हिमाचल दस्तक, गुरुदत्त चौहान। पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र माशु के पास एक नैनो कार और बोलेरो कैंपर में जोरदार टक्कर के बाद नैना कार गहरी खाई में जा गिरी। इस सड़क दुर्घटना में दो वर्ष के एक मासूम की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चों के अलावा चार घायल हो गए। घायलों को निजी वाहनों से विकास नगर के लेमन अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को लगभग 11 बजे गिरिपार क्षेत्र के माशु से ग्यास पर्व पर से उत्तराखंड की ओर एक नैनो (एचपी 17डी-1045) जा रही थी। इसमें तीन बच्चों के अलावा चार अन्य लोग सवार थे।
माशु से महज एक मिलोमीटर दूर जाकर उक्त गाड़ी की एक बौलेरो कैंपर के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद नैना कार खाई में लुढ़क गई। हादसे में 2 वर्षीय अर्णव पुत्र नीलम की मौके पर मौत हुई। वहीं नैनो चालक ब्रह्मानंद पुत्र पांजी राम, सुनीत पत्नी नीलम सिंह, पार्वती पत्नी खजाना सिंह, निखिल पुत्र टिक्कम सिंह, दक्ष पुत्र राम लाल, लक्ष्मी पत्नी ब्रह्मानंद गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को निजी वाहनों से विकास नगर के लेमन अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को इंद्रेश अस्पताल देहरादून रेफर किया गया, जबकि अन्य का इलाज लेमन अस्पताल में चल रहा है।
डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने बताया कि हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।