धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में पुलिस ने नाके के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों के पास से 1 किलो 26 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। जानकारी के मुताबिक एएसआई राम लाल और उनकी टीम ने एनएच बातापुल से यमुनानगर जाते समय एक ढाबे के सामने नाका लगा रखा था।
नाके के दौरान बहराल की तरफ से बाइक पर आ रहे दो युवकों को दस्तावेज की जांच के लिए रोका। पुलिस को देखकर दोनों युवक अपने हाथों में पकड़े कैरी बैग्स को छिपाने की कोशिश करने लगे। जब पुलिस ने दोनों कैरी बैग को चेक किया तो उनके अंदर से 1 किलो 26 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान एक की पहचान हरजीत सिंह व दूसरे की दीप चंद, निवासी हरिपुर टोहाना, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।