चंद्रमोहन चौहान। ऊना
ऊना के इंदिरा मैदान में 17 मार्च से 3 अप्रैल तक चलने वाली सेना की भर्ती के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। भर्ती रैली के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर और जिला के विभिन्न अधिकारियों के साथ डीसी ऊना राघव शर्मा ने बैठक की। इस बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को सेना भर्ती के आयोजन को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
डीसी ऊना ने भर्ती में हिस्सा लेने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का दावा किया। वहीँ सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक संजीव कुमार ने अभ्यर्थियों को दलालों के झांसे में न आने का आह्वान किया है। कोविड-19 के चलते पिछले लंबे समय से युवाओं का सेना भर्ती का इंतजार अब खत्म हो गया है।
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर द्वारा 17 मार्च से 3 अप्रैल तक ऊना के इंदिरा मैदान में सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया में ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों के 22 हजार युवा और सोलन, शिमला, किन्नौर व सिरमौर जिला से 11 हजार युवाओं का सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी वर्ग की भर्ती में हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसके अलावा धर्मगुरु (आरटीजेसीओ) और हवलदार (एसएसी) वर्ग के लिए हिमाचल प्रदेश, यूटी चंडीगढ़ और हरियाणा के गुरुग्राम, मेवात, पलवल और फरीदाबाद के जिलों को छोड़कर करीब 1 हजार युवा हिस्सा लेंगे।
17 मार्च से शुरू होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर डीसी ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अलावा जिला के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान डीसी ऊना ने सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी वहीँ सेना भर्ती में ड्यूटी के लिए आने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ अभ्यर्थियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर भी चर्चा की। भर्ती प्रक्रिया के दौरान रोजाना 2200 से 2500 युवाओं को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए दौड़, लांग जंप, जिगजैग, पुलअप सहित विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेना होगा।
शारीरिक परीक्षण में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण और लिखित परीक्षा भी ली जाएगी। इस सेना भर्ती रैली के संचालन के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित कोविड नियमों का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि इंदिरा मैदान में होने वाली सेना भर्ती के दौरान सेना भर्ती कार्यालय को जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। वहीँ डीसी ऊना ने कहा कि पिछली भर्ती रैली की तरह इस बार भी समाजसेवी संस्थाओं से तालमेल बनाकर भर्ती में हिस्सा लेने आने वाले युवाओं के रहन-सहन की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा।
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि भर्ती से संबंधित सभी नियमों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। निदेशक संजीव कुमार ने अभ्यर्थियों से किसी भी दलाल के झांसे में न आने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सेना की भर्ती पारदर्शिता से होती है।