हिमाचल दस्तक, चंद्रमोहन चौहान। ऊना
पुलिस चौकी ऊना के तहत शहर के वार्ड नंबर पांच के एक व्यवसायी रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया। शिकायत के बाद जहां पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। वहीं परिजन भी व्यवसायी की तलाश में रिशतेदारों व दोस्तों से संपर्क कर रहे है।
पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नंबर पांच के निखिल जोशी ने बताया कि पिता राजीव जोशी वीरवार सुबह 8 बजे घर से ब्लड टेस्ट करवाने के लिए घर से निकले थे। देर शाम तक राजीव जोशी घर नहीं आए, जिसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। लेकिन कही भी राजीव का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने राजीव जोशी के पुत्र की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए हिमाचल, पंजाब, दिल्ली, यूपी व बिहार पुलिस को गुमशुदगी बारे सूचना भेजी है, ताकि राजीव बारे कोई जानकारी मिल सके।
डीएपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अन्य राज्यों में भी सूचना दे दी गई है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए हैं, यदि किसी को लापता राजीव जोशी के बारे जानकारी मिलती है, तो पुलिस चौकी ऊना में 01975-226175 पर संपर्क करें।
Comments 1