राजीव भनोट। ऊना
प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला ऊना के सभी बॉर्डर खोल दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब बिना पंजीकरण आवाजाही हो सकती है। यह बात जिलाधीश व मां चिंतपूर्णी ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि रिस्क नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य का स्वयं ध्यान जरूर रखें।
उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के लिए अब कोविड-19 रिपोर्ट लाना जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनको थर्मल स्कैनिंग व हैंड सेनिटाइजर के बाद ही माथा टेकने की इजाजत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी की उम्र 60 साल से ऊपर और 10 वर्ष से नीचे है और कोई लक्षण हैं तो मंदिर न आएं, घर से ही माता का आशीर्वाद लें।