हिमाचल दस्तक, चंद्रमोहन चौहान। ऊना
पीरनिगाह रोड़ पर पुलिस ने एक राहगीर युवक को 549 ग्राम गांजे सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान सुल्लतान मेहतो निवासी बिहार के रुप में हुई है। जो कि गांजे की सप्लाई देने के लिए जिला हमीरपुर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ऊना सिटी पुलिस शनिवार दोपहर को पीरनिगाह रोड़ पर रेलवे फॉटक के समीप ट्रैफिक चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान पीरनिगाह से ऊना की तरह आ रहे एक युवक ने पुलिस को देखते हुए जेब में रखा पैकेट फैंक दिया। शक होने पर पुलिस ने कुछ दूरी पर युवक को काबू कर लिया। फैंके हुए पैकेट से पुलिस को 549 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
इस चैकिंग में एएसआई गुरदीप सिंह, एचसी महेश्वर, एचएचसी मक्खन, कांस्टेबल देसराज शामिल रहे। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। नशा युवक कहां से लाया और किसको सप्लाई देनी थी, इसके बारे जांच की जा रही है।
Discussion about this post