हिमाचल दस्तक ब्यूरो। ऊना
राजकीय महाविद्यालय ऊना में सत्र 2021-22 से बीबीए व बीसीए में सीट की संख्या 60 से बढ़कर 90 हो गई है। इसके संदर्भ में कुछ दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की तरफ से अधिसूचना की गई है।
महाविद्यालय में बीबीए व बीसीए में बढ़ी हुई 30 सीटों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक विद्यार्थी बीबीए, बीसीए में प्रवेश के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन सीटों पर दाखिला पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिलोक चंद ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी तत्काल प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सतपाल सत्ती ने जताई खुशी
वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि बीबीए व बीसीए की सीटें बढ़ाने को लेकर मामला उठाया गया था। हमें प्रसन्नता है कि यह सीटें बढ़ गई हैं। इससे बीबीए व बीसीए में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलेगी और घर-द्वार पर ही वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।