हिमाचल दस्तक, संजीव डोगरा। दौलतपुर
अवैध लकड़ी की तस्करी को रोकने के लिए ऊना वन विभाग ने सफलता हासिल की है। विभाग की टीम ने दौलतपुर में हिमाचल-पंजाब सीमा पर नाके के दौरान अवैध रुप से लकड़ी ले जा रहे तीन वाहनों को दबोचा। मामले में विभाग की टीम ने तीन आरोपियेां को काबू किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि वन विभाग की टीम ने दौलतपुर के नजदीक ढोलवाह रोड़ पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान लकड़ी से भरे एक टैंपू और दो महिंद्रा पिकअप ट्रालों को नाके के दौरान रोका गया। विभाग की टीम ने पाया कि वाहन में काफी मात्रा में लकड़ी लोड़ थी।
चालको से पूछताछ के दौरान लकड़ी को लेकर कोई कागज नहीं दिखा पाए। इस पर विभाग ने सभी गाडिय़ों को लकड़ी सहित कब्जे में लिया और चालकों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। डीएफओ ऊना मृत्युंजय माधव ने बताया कि विभाग ने तीनों चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इसको लेकर जांच की जा रही है।