सुलिंदर चोपड़ा। संतोषगढ़
3 हफ्ते पहले संतोषगढ़ की स्वां नदी के किनारे रह रहे प्रवासियों की झुग्गियां जल गई थीं। हिमाचल दस्तक वेब टीवी में खबर चलने के बाद जिला प्रशासन ने तहसीलदार विजय राय ऊना व पटवारी संजय कुमार की ड्यूटी लगाई थी कि स्वां में रह रहे प्रवासियों की पूरी रिपोर्ट त्यार करें।
बुधवार को तहसीलदार विजय राय ऊना व पटवारी संतोषगढ़ संजय कुमार ने प्रवासियों को 6 तिरपाल व 6 बर्तनों के सेट दिए। तहसीलदार विजय राय ने बताया कि प्रवासियों को और भी राहत मिलेगी। अमर सिंह, मेहबूबन, भगवान दास, फिदाऊ सीन, राम प्रसाद, गोविंद को मौके पर पहुंच कर सामान दिया गया। सभी ने प्रशासन व हिमाचल दस्तक का आभार भी जताया।
Comments 1