चंद्रमोहन। ऊना
दिन-प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोविड मरीजों को डिस्चार्ज करने के लिए नई गाइडलाइंस लागू कर दी है।
नई गाइडलाइंस के मुताबिक अगर कोविड मरीज को 10 दिनों के आखिरी 3 दिनों में बुखार या कोई अन्य सिंप्टम नहीं होगा तो उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और अगले एक सप्ताह तक उसे घर पर ही क्वारंटीन रहना होगा।
सीएमओ ऊना डॉक्टर रमन शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों को ऊना में भी लागू कर दिया गया है।