चंद्रमोहन चौहान। ऊना
जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी के समीप उस समय हंगामा हो गया, जब एक युवती ने मोबाइल शॉप के अंदर बैठे युवक की बाहर निकालकर चप्पलों से पिटाई करनी शुरू कर दी।
युवती द्वारा युवक की पिटाई को देखकर लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया। कुछ देर के बाद अन्य लोगों ने भी युवती का साथ देते हुए युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी। चप्पलों से युवक की पिटाई कर रही युवती का आरोप है कि यह युवक पिछले कुछ दिनों से मोबाइल पर अश्लील मैसेज व बातें कर रहा था। इतना ही नहीं उसे बार-बार मिलने के लिए भी बुला रहा था।
युवक की हरकतों से तंग आई युवती ने उसे सबक सिखाने का मन बनाया और सोमवार शाम सब्जी मंडी के बाहर एक मोबाइल शॉप पर उसे धर दबोचा। घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस चौकी ऊना को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। माफी मांगने के बावजूद पुलिस युवक को अपने साथ महिला थाना ले गई, जहां पर समझौता हुआ। युवती द्वारा इस संबंध में कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं सौंपी गई है। लिहाजा युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।