लक्की/चंद्रमोहन । ऊना
कांगड़ा जिला के देहरा से गाड़ी चुराकर फिल्मी स्टाइल में फरार हुए युवक को ऊना जिला मुख्यालय पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए धर दबोचा है। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
आरोपी ने देहरा स्थित एक दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी को शातिराना अंदाज में चुरा लिया। दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। आरोपी कांगड़ा के कलोहा समेत एक अन्य नाके को तोड़कर ऊना में दाखिल हो गया। ऊना मुख्यालय के ट्रैफिक लाइट चौक पर उसे गाड़ी समेत दबोच लिया गया।