चंद्रमोहन चौहान। ऊना
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां में धार्मिक समागम का आगाज हुआ। इस दौरान कोटला कलां से लेकर ऊना शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभयात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी और गीता मनीषी ज्ञानानंद जी ने भगवान कृष्ण की पालकी उठाकर किया।
शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और बाबा बाल जी की अगुवाई में शोभायात्रा में हिस्सा लिया। शोभायात्रा से ऊना श्री कृष्णा के जयकारों से गूंज उठा और ऊना कृष्ण नगरी वृंदावन में तब्दील हो गया।
शोभायात्रा में श्री गणेश, राधा-कृष्ण, शिवजी, बाबा बालक नाथ का झंडा, कुल्लू देवताओं के रथ के साथ आकर्षक झांकियों, बैंड पार्टियों, गतका दलों व भंगड़ा पार्टियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय संंत बाबा बाल जी महाराज केे नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या मेंं महिलाओं व पुरुषों ने भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया तथा शहर की गलियां व मोहल्ले श्री राधा-कृष्ण के जयकारों से गूंज उठे।