हिमाचल दस्तक ब्यूरो। ऊना
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में बाबा सरबजोत सिंह जी बेदी के नेतृत्व में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला ऊना गुरु के रंग में रंगा नजर आया।
नगर कीर्तन गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर गांव हीरां थड़ा से शुरू होकर गांव धुग्गे, कुंगड़त, ललड़ी, नंगल खुर्द, टाहलीवाल, संतोषगढ़, सनोली, पूना, सेक्टर 2 नयां नंगल, मैहतपुर, देहलां, बहडाला से होता हुआ किला बाबा साहिब सिंह जी बेदी ऊना में संपन्न हुआ।
जगह-जगह नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत हुआ और गुरु की संगतों के लिए चाय-पान का भी विशेष प्रबंध रहा। बाबा सुरिंदर सिंह, जोग्मान सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भव्य नगन कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें संगतों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।