चंद्रमोहन ठाकुर। ऊना
जिला मुख्यालय के नामी निजी स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। दरअसल शैक्षणिक सत्र के अंतिम पड़ाव में आने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा स्टूडेंट के अभिभावकों से एनुअल चार्ज की मांग कर दी गई है। इस मांग के बाद अभिभावक भड़क उठे हैं और उन्होंने स्कूल प्रबंधन को एनुअल चार्ज देने से दो टूक शब्दों में इनकार कर दिया है।
स्कूल प्रबंधन द्वारा भी अड़ियल रवैया अपनाने के बाद अभिभावकों ने एका कर जिला प्रशासन से मामले में दखल देने की मांग कर दी है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा एनुअल चार्ज न दिए जाने पर बच्चों को फाइनल एग्जाम में न बैठने देने की धमकी दी गई है। वीरवार सुबह स्कूली बच्चों के अभिभावक जिला सचिवालय पहुंचे जहां उन्होंने निजी स्कूल के खिलाफ प्रशासन को शिकायत सौंपी।
डीसी ऊना राघव शर्मा ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया है कि उनकी शिकायत पर जल्द उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले को स्कूल की पीटीए के समक्ष रखा जाएगा। अभिभावकों का आरोप है कि एनुअल चार्ज वसूली के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा उनके बच्चों को फाइनल एग्जाम में नहीं बैठने देने की भी धमकी दी जा रही है।
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा एक छात्र के एनुअल चार्जेस करीब 45 सौ रुपये मांगे जा रहे हैं। वहीं जिन अभिभावकों के 2 से 3 बच्चे इस स्कूल में पढ़ रहे हैं, उनके लिए स्कूल के प्रबंधक द्वारा जारी किए गए फरमान आफत से कम नहीं हैं। अभिभावकों ने दो टूक शब्दों में कहा है कि वे किसी भी हाल में स्कूल प्रबंधन को एनुअल चार्ज नहीं देंगे।