राजीव भनोट।ऊना
नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 6 का अभिषेक कोहली कैट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आईआईएम लखनऊ के लिए सिलेक्ट हुआ है। अभिषेक कोहली लखनऊ के इस बड़े संस्थान में प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री करेगा। बता दें कि अंकुश कोहली की प्रारंभिक शिक्षा ऊना में हुई है और जवाहर नवोदय विद्यालय में अच्छे अंकों के साथ परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के बाद ग्रेजुएशन इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग एनआईटी कुरुक्षेत्र से की है। अभिषेक कोहली ने कहा कि उसे प्रसन्नता है कि एक बेहतरीन संस्थान में पढ़ाई के लिए उसका सिलेक्शन हुआ है। अभिषेक कोहली की इस उपलब्धि से परिजन भी प्रसन्न हैं। अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व गुरुजनों को दिया है।